Tuesday, November 10, 2009
"ऑफर"
रविवार की सुबह , आँगन में धपाक की आवाज़ के साथ अखबारों का पुलिंदा गिरता है , मानो घर में कोई बन्दर कूदा हो . दर-असल पिछले कुछा दिनों से मैं भी २ अखबार मंगाने लगा पर मुझे अखबार बाटने वाले की एक हरकत मानसिक क्लेश देती है , वह यह की - हिंदी अखबार को अंग्रेजी वाले में लपेट कर देता है अंग्रेजी में लिपटी हुयी हिंदी मेरे मन में एक विशेष प्रकार की आरुची पैदा कर देती है पर शायद ऐसा आज की बर्गरी सभ्यता से मेरा तारतम्य न बन पाने के कारण है परन्तु मेरी धर्मपत्नी जी ऐसा कुछा नहीं सोचती और वे बिना किसी भाषा विभेद के अखबारों का पुलिंदा परतवार अनावृत करने लगती हैं और ढूढ़ निकालती हैं की कहाँ कौन सा ऑफर चल रहा है मेरी बीवी तो बिना ऑफर वाले सामन खरीदने को तो शौपिंग ही नहीं मानती है. नमकीन के साथ कटोरे , मैग्गी के साथ पास्ता और फूल झाडू के साथ सींक झाडू भी न मिले तो किस काम का और एक मैं हूँ की साइकिल भी खरीदूं तो दुकानदार घंटी के पैसे आलग से ले लेता है.मैं इनको कई बार समझा चुका हूँ की लोअग ऑफर के नाम पर घुमा-फिरा कर पैसे निकलवा ही लेते हैं . वे लोग मामा को मामा न कहलवाकर उनको - " पिताजी के स्वसुर की बेटी का भाई" कहलवाते हैंपर रविवार का दिन ही ऐसा होता है , हर घंटे - २ घंटे में मेरे घार के काले दरवाजे में कोई न कोई , लाल - पीले ऑफर युक्त अखबार खोंस जाता है यही नहीं कुछा ऑफर-दाता तो साक्षात् घंटी बजाकर बाहर बुला लेते हैं , और ऑफर देने की इस कदर जिद करते हैं मानो बस सूर्यदेव प्रकट हुए हों जो की आब कुंती को बिना कुछ दिए जायेंगे ही नहीं रेडियो , टीवी , मोबाइल और इन्टरनेट सभी मानो बस ऑफर ही प्रचारित करने को आविष्कृत हुए हैं आज के माहौल में ऑफर से बच पाना वैसे ही मुश्किल है जैसे, पूस की ठंड से , जो की सात रजाई ओढ़ने के बाद भी थोडा बहुत लगती ही रहती हैऑफर ने हिन्दुस्तान के जन सामान्य को अंगीकृत किया है. आज यह मंत्रियों और 'एलीट' वर्ग की बपौती नहीं रहे जहाँ एक ओ़र फ्लाई ओवेर्स से कोठियां निकलती हैं वहीँ कल्लू मिस्त्री को भी बीडी के साथ माचिस की डिब्बी ऑफर में मिलाती है मोबाइल के साथ 'सिम-कार्ड ' फ्री , 'सिम-कार्ड' के साथ टॉक टाइम फ्री , टॉक-टाइम के साथ एस एम् एस फ्री और एस एम् एस के साथ फालतू की बातें फ्री आज के पंडित जी भी , भागवत कथा के साथ २ सत्यनारायण कथा फ्री का ऑफर देते हैं. इसी तरह हमारे कुछ लेखक बन्धु अपने गद्य लेखन में कविता के अंश चिपकाने से नहीं चूकते दर-असल ऑफर का सिद्धांत ही कम चलने या न चलने वाली चीजों को सा-शुल्क या निःशुल्क निबटाने पर आधारित है ऑफर ने आज न जाने कितने ही विस्मृत हो चुके त्योहारों को पुनर्जन्म दिया है. आज ऑफर दिवाली , होली और नव-वर्ष का मोहताज नहीं रहा ऑफर को अमरत्व का वरदान प्राप्त है न जाने कितने आखिरी ३ दिन आते हैं और जनता का हुजूम , श्रद्धा सुमन अर्पित करने टूट पड़ता है मैं समझाता हूँ की अभी और दिन रहेगा , लेकिन मेरी कौन सुनता है नया महीना लग चुका है , मोबाइल में 'बीप' आती है - मैं उत्सुकता से मेसेज देखने लग जाता हूँ की सैलरी आयी होगी , परन्तु नहीं , यह सैलरी नहीं - सैलरी से पूर्व उसे सोखने के मेसेज थे लक्ष्मी जी तो पहले से ही चंचल थीं , कलियुग में और भी व्यस्त हो गयीं हैं हमारे यहाँ पड़े ,ऑफर से युक्त तमाम पम्पलेट - मेरे यहाँ मुश्किल से आयी लक्ष्मी को ऑफर-दाता के यहाँ ले जाने के आमंत्रण पत्र नजर आते हैं या यों कहें की मेरी लक्ष्मी के सभ्य अपहरण की साजिश अमित मिश्र - ९८१०३६६८९१ ( जी-३ , अल्फा-२ , ग्रेटर नॉएडा )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment